आदिवासी परिचर्चा देश का पहला ऐसा वेबसाइट है, जिसका उद्देश्य विश्व के समग्र आदिवासीयों बारे जानकारी साझा कर एक सुनियोजित मंच प्रदान करना है। इस मंंच में आप आदिवासी के ऐतिहासिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था व धार्मिक आस्था एवं पहचान को जीवित रखने का प्रयासरत कार्यक्रम है। साथ ही साथ आदिवासी युवाओं एवं देश के नागरिक इनके संबंध में सटीक जानकारी हासिल करने में मददगार सबित होगी।
0 Comments